• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नेशनल स्कूल के केंद्राधीक्षक पर केस दर्ज, जाने मामला

ByReporter Pranay Raj

Feb 21, 2024

सू7903735887 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नालंदा शाहनवाज के द्वारा बिहार थाना में नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना के केंद्राधीक्षक फजलुर रहमान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दौरान विगत 1 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा चहारदीवारी फांद कर निर्धारित समय 9 पूर्वाहन के बाद परीक्षा केंद्र में घूसने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के द्वारा जारी पत्र और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा जारी किये गये निर्देश के आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मालूम हो कि परीक्षा केंद्र पर दीवार फांद कर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा नहीं लेना था। बावजूद इसके दिशा निर्देश की अवहेलना कर नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना के केंद्राधीक्षक मो. फजलुर रहमान के द्वारा परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया।

दीवार फांदने का मामला पूरे सूबे में सुर्खियां बना और परीक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार की किरकिरी हुई थी। इसके बाद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पूरे प्रकरण का वीडियोग्राफी के माध्यम से जांच कराया गया जिसके बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में भी कार्रवाई की अनुशंसा भेजी थी। जिसके बाद आखिरकार 19 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।