• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पत्रकार बदसलूकी में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस…

ByReporter Pranay Raj

Dec 24, 2021

रोहित – 7903735887 

पत्रकार से डॉक्टर द्वारा बदसलूकी मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ब्रजेश संह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई। आरोपों में अधिवक्ता ने बताया है कि पीड़ित इलेक्ट्रोनिक मीडिया के फोटो जर्नलिस्ट अमृतेश कुमार मारपीट में जख्मी महिला का बयान रिकॉडिंग कर रहे थे। बयान डॉक्टर के खिलाफ था।

जिससे डॉक्टर शिव किशोर आक्रोशित हो पत्रकार से बदसलूकी करते हुए जाति सूचक गालियां दी और कैमरा छीन लिया। कमरे में बंदकर अप्राकृतिक यौनाचार करने और जान मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित का केस दर्ज करने में पक्षपात किया। दोनों पक्षों ने एक ही दिन थाना में आवेदन दिया। जहां डॉक्टर का केस उसी दिन और पत्रकार का अगले दिन दर्ज हुआ। यही नहीं, एससीएसटी थाना पुलिस ने सुसंगत धारा लगाने में भी मानमानी की।