November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पुलिस जाल में फंसा कार सवार, हथियार समेत तीन गिरफ्तार; जानें करतूत

0

सूरज – 7903735887 

राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर एसआईटी ने जहानाबाद के तीन सड़क लुटेरों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बदमाश इलाके में सक्रिय था। इस कारण पुलिस जाल बिछाए थे। लुटेरों के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गई इंडिगो कार, वाहन लॉक तोड़ने का उपकरण, लूटी गई ट्रैक्टर की चाबी व मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी टीम में अंचल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, दारोगा ज्ञानरंजन, डीआईयू पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

कौन-कौन धराया

​​​​​​​जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बनछली गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र सुजीत कुमार,हुलासगंज थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव निवासी अमीरक यादव का पुत्र टुनटुन कुमार उर्फ संजीत कुमार उर्फ पितरा, पारस बिगहा थाना क्षेत्र के नौऊर टोला निवासी स्व.अखिलेश प्रसाद का पुत्र संजीत कुमार।

लूट के मोबाइल से फंसा जाल में

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कांफेंस में बताया कि 18 जून को राजगीर थाना इलाके बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर चालक का हाथ-पैर बांधककर ट्रैक्टर और मोबाइल लूट लिया था। चालक को खेत में फेंक लुटेरा वाहन लेकर फरार हो गया था। नेपुरा निवासी चालक राहुल मांझी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके पूर्व भी गिरोह छबिलापुर से एक ट्रैक्टर की लूट किया था। चालक से लूटे गए मोबाइल पर पुलिस नजर बनाए थी। रात में फिर से बदमाश घटना करने आया था। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार सुजीत और संजीत का आपराधिक इतिहास है। जहानाबाद में उन पर हत्या व लूट का केस दर्ज है। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर गिरोह के दो सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed