• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कॉल कर बेटी ने कहा- बचा लो मां नहीं तो , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 5, 2022

राज – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव में बाइक और सोने का चैन नहीं देने पर पति और ससुराल वालों ने मिलकर महिला को जबरन जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई । मौत के बाद पति समेत घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए हैं । मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजी ।

मृतिका राजू यादव की 25 वर्षीय पत्नी मांडवी कुमारी है । थरथरी थाना क्षेत्र के त्रिभुवनबीघा निवासी मृतिका के भाई विपिन कुमार ने बताया कि 2017 में चंदेश्वर यादव के पुत्र राजू यादव से धूमधाम से शादी हुई थी । शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति द्वारा बाइक और सोने का चेन की मांग किए जाने लगा । इसके लिए बार-बार उसे प्रताड़ित किया जाता था। 2020 में भी दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था इसके बाद से ही वह ससुराल गई थी । बावजूद उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था। रविवार की देर रात उसने फोन कर मां को बताई कि पति और ससुराल वालों ने मिलकर जबरन उसे जहर पिला दिया है । इसके बाद जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो कमरे में उसका शव पड़ा हुआ था । पति और ससुराल के अन्य सदस्य गांव छोड़कर फरार थे।

भागनबीघा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मायके वाले जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । पति समेत 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा । सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार है गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।