न्यूज नालंदा – 1600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर सेना का शौर्य गाथा सुना रहें कैडेट…
राजा – 7903735887
बिहार-झारखंड के एनसीसी डायरेक्टर की पहल पर 1971 के स्वर्णिम विजय वर्ष एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर ‘स्वर्णिम विजय सायकलोंथोन विजय चक्र ‘ नामक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। 22 नवम्बर को पटना से एडीजी बिहार-झारखंड मेजर जर्नल एम इंद्रा बालन ने झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारंभ किया। इसका समापन 19 दिसंबर को पटना में होगा।
इस यात्रा के दौरान टीम उड़ान पूरे बिहार के दौरे पर निकली है। जिसमे इस टीम ने लगभग 1600 किमी की यात्रा तय करने का संकल्प लिया है। टीम 600 कि मी की यात्रा तय कर सोमबार को राजगीर पहुंची। जिसका 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले अनुमंडल प्रशासन राजगीर ने भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर नमस्ते सायकलोंथोन नामक कार्यक्रम में राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री अनिता कुमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, 38 बिहार बटालियन के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।