• November 20, 2025 6:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बांस की सीढ़ी के सहारे दाखिल हो बदमाशों ने कर ली लाखों की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Aug 16, 2021

सूरज – 7903735887

जिले में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। शनिवार की रात बदमाशों ने हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में एक घर से ढाई लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना धर्मवीर कुमार पांडेय के घर हुई। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों पर केस का आवेदन थाने में दिया है।

पीड़ित ने बताया कि परिवार के साथ वे पटना में रहते थे। घर में ताला लटका था। चोर बांस की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर दाखिल हुआ और कमरे का ताला ताला तोड़ नगदी-जेवरात की चोरी कर ली। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष देवानंदशर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।