न्यूज नालंदा – उपचुनाव: नहीं जली लालटेन, जदयू ने दीवाली के साथ मनाई होली…
राज – 7903735887
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर से जदयू ने जीत हासिल लालू यादव के लालटेन को जलने नहीं दिया। कुशेश्वरस्थान के मतगणना में कुल 23 राउंड में शुरुआत से ही जदयू बढत बनाए रखी। जबकि, तारापुर में 19 राउंड में जदयू ने बढत बनानी शुरू की। अंतिम राउंड में जदयू के दोनों प्रत्याशी अमन हजारी और राजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल कर ली।
कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12698 मतों से शिकस्त दी तो, तारापुर से राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हराया। उपचुनाव में जीत के बाद नालंदा के जदयू नेताओं ने दीवाली के साथ होली भी मनाई। जिला जदयू कार्यालय से नेताओं ने जुलूस निकाल अपनी खुशी का इजहार किया।
लोक सभा प्रभारी धनंजय कुमार देव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास की जीत हुई है। लोगों ने एक बार फिर से नीतीश नेतृत्व पर अपनी मुहर लगायी है। बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का, हर जमात का, हर वर्ग का विकास किया जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है। रजौली से लेकर बेतिया तक विकास की कहानी देखी जा सकती है। एक बार फिर से लोगों ने राजद को नकारा है।
छात्र जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी पटेल, संजीत यादव, विकास वर्मा व अन्य ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार एक नयी गाथा लिख रही है। लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सन्नी शर्मा, दीपक प्रसाद, किशोर कुणाल, सूरज कुमार, पवन शर्मा, सौरव कुमार व अन्य ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी मनायी।