• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नया फार्मूला: धंधेबाज जख्म सूखाने वाली दवा से बना रहे थे अंग्रेजी शराब…

ByReporter Pranay Raj

Dec 21, 2021

राज – 7903735887 

शराबबंदी कानून पर पुलिस की सख्ती के बाद धंधेबाजों ने जख्म सूखाने वाली होम्योपैथिक दवा से शराब निर्माण के नए फार्मूले का इजाद कर लिया। इसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को किया। दीपनगरके मेघी-नगमा गांव में धंधेबाज दवा से नकली ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री संचालित किए था। गिरफ्तार धंधेबाज विकास कुमार है। मौके से 180 बोतल में होम्योपैथिक दवा, जिसमें डाइल्यूशन, हिपर सल्फर-200, तैयारी शराब, अलग-अलग ब्रांडों की खाली बोतल, रैपर, कॉर्क बरामद हुआ।

दवा से शराब निर्माण का खुलासा जिले में पूर्व में हुआ था। कुछ साल पहले लहेरी थाना पुलिस ने रामचंद्रपुर में इसी तरह की कार्रवाई की थी।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। धंधेबाज दवा से विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब निर्माण करता था। मौके से धंधेबाज को गिरफ्तार कर दवा, शराब व अन्य सामानों को जब्त किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के आधार पर टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।