• July 3, 2025 11:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 3, 2022

रोहित – 7903735887

भागनबिगहा ओपी के बबुरवन्ना मोहल्ले बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दिया । गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी। जख्मी हालत में परिजन उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे विम्स रेफर कर दिया गया । जख्मी स्व श्री पासवान का पुत्र देवानंद कुमार है। जख्मी और उसकी पत्नी की माने तो उसने 2019 में जमीन की खरीद किया था | आरोपित रजनीश यादव  इस जमीन को नहीं खरीदने की बात कह अंजाम भुगत लेने की बात कहा करता था । शुक्रवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे । उसी दौरान पूर्व से घात लगाए रजनीश और उसके समर्थकों ने उसपर फायरिंग करने लगा जिसके कारण उन्हें गोली लग गयी । इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है | आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।