• November 20, 2025 6:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कुल्हाड़ी से वार कर व्यवसायी की हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Dec 2, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887

राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान के समीप बदमाशों ने मंगलवार की शाम सीमेंट व्यवसायी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात ने सीएम के आगमन पर पुलिस के अलर्ट पर सवाल उठा दिया है। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ठाकुर स्थान के पहाड़ तल्ली में व्यवसायी की लाश देखी। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मृतक नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचूपर गांव निवासी शंकर महतो के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार राजगीर ब्लौक रोड में परिवार के साथ रहते थे।

परिजन ने पिता-पुत्र को नामजद कर घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। बकाया एक लाख रुपया मांगने पर वारदात का आरोप है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिवार के लोग राजगीर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई में जुट गई है। एक लाख बकाया मांगने पर हत्या का आरोप है।