न्यूज नालंदा – सूखे पत्ते के समान उड़ गई बस की छत, तीन की मौत; जानें भीषण हादसा…
राज- 7903735887
सारे थाना क्षेत्र के पॉवर ग्रिड के पास सोमवार की रात हाइवा की टक्कर से बस की छत टूटकर सूखे पत्ते के सामन उड़कर दूर जा गिरा। घटना में तीन बस सवारों की मौत हो गई। जबकि, करीब तीन दर्जन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी को निकाल नजदीकी अस्पताल लाई। जहां से कुछ को सदर तो कुछ को विम्स ले जाया गया।
बस सवार बिंद के रामपुर बिगहा गांव से तिलक में शामिल हो शेखपुरा जिला के बरबीघा लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। सभी मृतक व जख्मी शेखपुरा जिला निवासी है।
दुर्घटना के बाद बस का चालक-खलासी जख्मी को वाहन में फंसा छोड़ फरार हो गया। हाइवा समेत उसका चालक भाग निकला। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां परिजनों की चीख पुकार गूंज रही थी।
इनकी गई जान
शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के बबन बिगहा गांव निवासी स्व. यमुना मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा, रघुनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम यादव और मेहूस निवासी बालेश्वर यादव के 45 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव।
ये हुए जख्मी
रंजीत कुमार, प्रेमन कुमार, नीतीश कुमार, जयराम यादव, कौशल यादव, कालू यादव, सोनू कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, दिलीप यादव, ललन महतो, राहुल कुमार, अजय कुमार, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, गोपी कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार समेत तीन दर्जन से अधिक।
बिंद से लौटने में भीषण हादसा
जख्मी ने बताया कि बरबीघा के बबन बिगहा निवासी दिलीप यादव की पुत्री की शादी बिंद के रामपुर बिगहा गांव में तय हुई थी। पांच मार्च को बारात आने वाली थी। वर पक्ष के लाेक तिलक से लौट रहे थे। उसी दौरान दूसरे वाहन से टकराकर बस की छत सूखे पत्ते के समान उड़ गया। घटना में केबिन में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन दर्जन से अधिक जख्मी हो गए। घटना के बाद बस चालक-खलासी जख्मी को छोड़ भाग गया।
सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दर्जनों जख्मी हुए। फरार वाहन की तलाश कर पुलिस उस पर केस दर्ज करेगी।