• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनभर लोग जख्मी

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2023

सूरज – 7903735887 

वेना थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास एनएच 20, निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर गुरुवार की देर शाम यात्रियों से भरी सरकारी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में दर्जनभर लोग जख्मी हुए है। बस के खलासी की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों को हरनौत अस्पताल व निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है। बस करीब 50 यात्रियों को नवादा से लेकर पटना जा रही थी।

स्थानीय लोगों की माने तो सड़क निर्माण के कारण एक ही लेन पर यातायात चालू था। इसी दौरान नवादा की ओर से आ रही बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और बस एक तरफ पलट गयी। वहीं, कुछ लोग ओवरटेक को घटना का कारण बता रहे हैं। बस पलटते ही यात्रियों ने चीखना शुरू कर दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 10 से 12 लोगों को चोट लगी है। एक-दो लोगों का सिर फट गया है। वहीं, खलासी बस के नीचे दब गया था। सड़क निर्माण में लगी मशीन की मदद से उसे बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष जयकिशन ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।