• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धू-धू कर जली कार, जाने कैसे हुई घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 7, 2025

राज – 9334160742 

बेन थाना अंतर्गत शहरी मोड़ के पास कार धू-धू कर जल गई। घटना के दौरान दरवाजा लॉक हो गया था। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर चालक व सवारों को निकाल उनकी जान बचाई। चालक नूरसराय के जगदीशपुर तियारी निवासी कुमार पुष्पराज ने बताया कि वे बारात से लौट रहे थे।
उसी दौरान टायर में खर-पतवार फंस गया। जिसके घर्षण से टायर में आग लग गई। आग कार को चपेट में ले ली। ग्रामीणों के प्रयास से सवारों की जान बची। थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।