• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साथी की हत्या के विरोध में सर्राफा बाजार बंद, एक करोड़…

ByReporter Pranay Raj

Jan 14, 2022

राजा – 7903735887 

स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में नालंदा जिला आभूषण विक्रेता संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जिले का सर्राफा बाजार बंद रहा। व्यवसाइयों ने सड़क पर मार्च निकाल विरोध जताया। पूरे दिन बाजार बंद रहा। जेवर खरीदारी करने आए ग्राहकों को निराश हो लौटना पड़ा।
संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि बाजार बंद रहने से एक करोड़ से अधिक का व्यापार प्रभावित हुआ। शनिवार को भी बंदी रहेगी। व्यवसाइयों की बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। संघ सरकार से मुआवजा व आश्रित के लिए सरकारी नौकरी व बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग करती है।