• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लूट के दौरान साथी की हत्या के विरोध में सर्राफा बाजार बंद, जानें मांग…

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सोनियामा गांव में रविवार को स्वर्ण व्यवसाई को लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में आज स्वर्ण व्यवसाईयों ने विरोध में हिलसा बाजार में अपनी अपनी दुकानें बंद कर स्वर्ण व्यवसायी सोनी कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग किया है।

इस दौरान हिलसा में व्यवसायियों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया है। इस दौरान स्वर्ण व्यवसाई ने बताया कि उन्हें सुरक्षा की गारंटी दी जाए ताकि वे निर्भीक होकर अपना व्यवसाय कर सकें। आए दिन स्वर्ण व्यवसायियों की हत्या हो रही है जिससे उनमें दहशत का माहौल है। सोनी कुमार के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी सजा दी जाए।

मृतक व्यवसायी हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार निवासी बद्री ठठेरा के 25 वर्षीय पुत्र सोनी कुमार है। रविवार को तगादा कर लौटने के दौरान तेल्हाड़ा के सोनियावा में बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दिया था।

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि 3 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। ढाई लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है।