न्यूज नालंदा – दबंगई: दबंगों ने की हेडमास्टर की पिटाई, जाने मामला…
राज – 7903735887
बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रही शिक्षिका की हाजिरी काटना हेडमास्टर को महंगा पड़ गया। नाराज शिक्षिका ने अपने पति और पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर एचएम की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं एचएम को बचाने गए एक ग्रामीण को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। हेडमास्टर ने शिक्षिका व उनके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाकर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। घटना प्रखंड के नोनिया बिगहा प्राथमिक विद्यालय की है।
गुलनी गांव निवासी नंदलाल कुमार प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर हैं। उसी स्कूल में नेहा कुमारी पंचायत शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। एचएम का कहना है कि शिक्षिका नौ दिनों से बिना सूचना के गायब है। उन्होंने नौ दिनों की हाजिरी काट दी। शुक्रवार को वह एमडीएम के लिए अंडा लाने के लिए जा रहे थे। तभी शिक्षिका, उनके पति विनोद कुमार व पांच अन्य लोगों ने जूनियार स्टेशन के पास उन्हें घेर लिया।
गाली-गलौज कर पिस्तौल की बट से पीटने लगे। गांव के ही किसान निवास कुमार खाद लेकर आ रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उन्हें रोड़े से पीटकर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई तो सभी भाग गये। जख्मी एचएम व किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीईओ संजय कुमार ने बताया कि हाजिरी काटने को लेकर मारपीट की घटना संज्ञान में आयी है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि एचएम व ग्रामीण ने अलग-अलग आवेदन दिया है। मामले की जांच चल रही है।