राज – 9334160742
लहेरी थाना क्षेत्र के पुलपर-अलमगंज से पोस्ट ऑफिस मोड़ तक निगम ने रात के अंधेरे में बुलडोजर चला दिया। सुबह दुकानदारों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। लोग आक्रोशित हो आंदोलन का मुड बनाने लगे। इसकी भनक लगने पर निगम बैकफूट पर आ गया। जब्त सामानों को दुकानदारों को सुपुर्द कर उन्हें दुकान लगाने की अनुमति दे दी गई।
ईद के मौके पर इन दुकानदारों ने उम्मीद से कपड़े और सामान खरीदे थे कि त्योहार के सीजन में अच्छी कमाई होगी। लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
नगर निगम ने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि दुकाने अवैध रूप से नाले के ऊपर और सड़क किनारे लगाई गई थीं, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने कहा, “सड़क पर अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी।” लेकिन जैसे ही दुकानदारों का गुस्सा बढ़ा और प्रशासन पर दबाव पड़ा, तो नगर निगम ने यू-टर्न लेते हुए जब्त सामान लौटाने और दुकानदारों को फिर से वहीं दुकान लगाने की अनुमति दे दी।

