न्यूज नालंदा – विरोध के बाद भी नहीं रुका बुलडोजर, गुरुवार से आंदोलन…
राज- 7903735887
दुकानदारों के विरोध भी प्रशासन बाजार समिति की दुकानों पर बुलडोजर चला रही है। मंगलवार को पांच दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान व्यवसायी नारेबाजी करते हुए प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत बाजार समिति का जिर्णोद्धार किया जा रहा है। इस कारण दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
लहेरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ मोर्चा संभाले थे। उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि पांच दुकानों को तोड़ा गया। एक दो मंजिला दुकान को 25 प्रतिशत ही ध्वस्त किया जा सका है।
कल से बाजार समिति की दुकानें बंद
दुकानदारों ने बताया कि आवंटन के बाद दुकान खाली कराया जाए। बिना नई दुकान दिए खाली कराने पर उनके समक्ष रोजी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में एक जून से सभी दुकानें बंद रहेगी। जिससे करोड़ों का व्यापार प्रभावित होगा।
इस मौके फल-सब्जी आढ़तदार संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार, शाहनवाज उर्फ गुड्डू खान, अशोक कुमार, टुनटुन साव, मुन्ना साव, रंजीत कुमार, मुरारी प्रसाद, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, मो. साहूद, मो. मुस्तफा, मो. जहांगीर मियां, रूदल यादव, अमीरक, दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन, महेंद्र प्रसाद, शशि कुमार, संतोष प्रसाद, विश्वजीत प्रसाद, ललन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।