• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीसैप कंपनी के हवलदार की हो गई मौत…

ByReporter Pranay Raj

Jun 3, 2024

सूरज – 7903735887 

सोहसराय थाना इलाके में मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था में तैनाती के लिए ड्यूटी करने आए एक बीसैप कंपनी के हवलदार की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना इलाके के चाड़ गांव निवासी कपिल देव शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार है। मृतक के दो पुत्र हैं।

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि जवान रोहतास बीसैप कंपनी के हवलदार थे। मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थाना इलाके में ड्यूटी मिली थी। रविवार को ड्यूटी करने आए थे। उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें दस्त होने लगा। जिसके बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।