• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – वारदात: खेत पटवन कर रहे किसान की निर्मम हत्या, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 13, 2025

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना क्षेत्र के चूहरचक गांव में खेत पटवन कर रहे किसान की बदमाशों ने शनिवार की रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बदमाशों ने गला रेत व चाकू गोदकर किसान की लाश गिराई। रविवार की सुबह वारदात का खुलासा हुआ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि 2022 में होली के दिन दूसरे पक्ष से किसान की मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों ने केस कराया था। आरोपित उक्त केस को उठाने के लिए धमकी दे रहा था। केस नहीं उठाने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मृतक स्व.सकलदीप यादव के 58 वर्षीय पुत्र किशोरी यादव हैं। वारदात का आरोप सकलदीप यादव व उसके सहयोगियों पर लगा है। सकलदीप को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि केस नहीं उठाने पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लग रहा है। पुलिस सकलदीप को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। छापेमारी जारी है।