• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाई के गिफ्ट ने बहन को पहुंचा दिया हवालात…

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2022

राज – 7903735587 

दीपनगर थाना अंतर्गत विजवनपर गांव के पास सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने बसों में तलाशी के दौरान तीन बोतल शराब के साथ युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवती रांची व गया निवासी अंगद कुमार है। अलग-अलग बसों से दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में युवती ने बताया कि वह उत्पाद विभाग के कांस्टेबल की परीक्षा देने रांची से आ रही थी। उसके भाई ने दोस्त को देने एक गिफ्ट पैक दिया। उसे नहीं पता था कि गिफ्ट पैक में शराब है।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि युवती के पास से गिफ्ट था। जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक बोतल अंग्रेजी शराब मिली। इसी तरह सिलीगुड़ी से लौट रहे दूसरी बस पर सवार एक युवक को दो बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।