न्यूज नालंदा – बहनोई के सामने साले की पीट-पीटकर हत्या, जानें वारदात…
राज – 7903735887
छबिलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव के समीप बुधवार को हथियार से लैस बदमाशों ने बहनाई के सामने साले को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक चंदौरा गांव निवासी महेश प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर, जांच में जुट गए। हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। युवक के पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बनने की चर्चा से गुस्साए बदमाशों ने उसे मौत के नींद सुलाया। पूर्व मुखिया के इशारे पर उसके शूटर नेता यादव और सहयोगियों पर वारदात का आरोप लग रहा है। नेता यादव पर सिलाव और छबिलापुर में कई हत्या का केस दर्ज है।
दादा का श्रार्द्ध कर्म समाप्त होने पर युवक अपने बहनोई राजेश कुमार को बाइक से सिलाव बस स्टैंड पहुंचाने जा रहा था। उसी दौरान घटना हुई। हत्या के इकलौते चश्मदीद बहनोई की पिटाई कर बदमाशों ने उनसे लूटपाट की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।
युवक बनता मुखिया उम्मीदवार
मृतक के चाचा शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंटू मुखिया पद का उम्मीदवार बनने वाला था। इसी कारण पूर्व मुखिया रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू, पारस पासवान, उसका पुत्र संजीत पासवान, नेता यादव उर्फ नीतीश और छोटे यादव ने उसकी हत्या कर दी।
कार्रवाई में जुट गई पुलिस
राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।