November 15, 2024

न्यूज नालंदा – लॉकडाउन 2 – समाज के रियल हीरो के टूटे हौसले ,कम्यूनिटी किचन बंद,गरीब चिंतित….

0

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

समाजसेवी रियल हीरो की भूमिका निभाते हुए लॉकडाउन में लगातार गरीबों को खाना और राशन उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे हैं। मंगलवार को पीएम के राष्ट्र संबोधन में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा से कुछ समाजसेवियों का हौसला टूट गया। सबसे अधिक करीब 4-5 हजार गरीबों को खाना उपलब्ध कराने में जुटे समाजसेवी रिशू समेत अन्य ने बुधवार से खाना उपलबध कराने में असमर्थता जता दी है। संपन्न लोगों का सहयाेग प्राप्त होने पर वह फिर से गरीबों की सेवा में जुट सकते हैं। इसकी सूचना पाकर गरीब परिवार चिंतित नजर आ रहे हैं।

लॉकडाउन में 15 जगहों के गरीबों की मिटती थी भूख 

मंगलवार को शहर के 12 स्थानों पर हजारों गरीबों की थाली में सब्जी मिश्रित खिचड़ी परोसी। कोसुक के मांझी टोला, करगिल मोड़, सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल चौक के समीप, सोहन कुआं, कोनासराय, खानकाह, कटरापर, कांटापर, चिड़ीमार मोहल्ला, सदर अस्पताल के समीप, हिरण्य पर्वत में करीब 4 हजार गरीबों को खाना खिलाया गया। फाउंडेशन प्रबंधक रिशू कुमार के साथ दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी बब्लू भदानी ने गरीबों को खाना परोसा। समाजसेवी ने बताया कि बुधवार से उनका कम्यूनिटी किचन बंद हो जाएगा। संपन्न लोगों का सहयोग मिलने पर फिर से वह गरीबों की सेवा में जुट सकते हैं। इस मौके पर पत्रकार ई. सूरज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, नीरज कुमार, बब्लू भदानी, अजय प्रसाद, शिक्षक प्रमोद कुमार, मनोज अनमोल, पप्पू सेठ, मुकेश भदानी, अजीत निराला,शैलेंद्र कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, बाबूलाल, सुनील कुमार, मनोज अनमोल, शुभम कुमार, धीरज कुमार, तरुण कुमार, ऋषभ कुमार, ऋतिक, युगल किशोर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed