• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 20 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कर्मी , जाने कौन…

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )

एकंगरसराय के केला बिगहा गांव निवासी श्याम बिहारी प्रसाद से दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सनोज कुमार विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़ा। पहले यह काम 10 हजार में तय हुआ था। लेकिन, विजिलेंस की टीम दोबारा जांच करने गयी तो रिश्वत की राशि 20 हजार बढ़ा दी। डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी सनोज कुमार दाखिलखारिज के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की। रिश्वत के सत्यापन के बाद मंगलवार को एकंगरसराय के कचहरी कार्यालय से सनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। टीएम में इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, मो. जहांगीर, मो. शाहनवाज रिजवी व अन्य शामिल थे। टीम गिरफ्तार कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गयी।