राज – 9334160742
राजगीर थाना क्षेत्र कैलाशपुरी मोहल्ला में बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना दशरथ कुमार के घर में हुई। गृहस्वामी परिवार संग दुर्गा पूजा का मेला घूमने पटना गए थे। लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई। बदमाश घर से स्टोरवेल 200 मीटर दूर सुनसान स्थान पर ले जाकर तोड़ा।
गृहस्वामी ने बताया कि वह मेला घूमने पटना चले गए थे। घर में ताला लगा था। पटना से लौटने पर घटना का पता चला। दरवाजा तोड़कर चोरों ने नगदी-जेवर की चोरी की। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। स्टोर वेल को बदमाश सुनसान स्थान पर ले जाकर तोड़ा। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

