न्यूज नालंदा – शिद्दत से याद किए गए वीर सपूत शहीद प्रमोद ,नम आखों से दी गयी श्रद्धांजलि …
राज – 7903735887
इसलामपुर के प्रमोद गैस एजेंसी में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने वीर शहीद प्रमोद को याद किया। कार्यक्रम में शामिल सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के बलिदान के कारण देश के लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। इससे पहले लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
सांसद ने कहा कि सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराने वाले शहीद को जितनी बार नमन किया जाए कम है। उनकी शहादत को 26 साल हो गए। आज भी उनकी कहानी लोगों की जुबान पर है। सरकार ने उनकी शहादत के बाद परिवार को सहारा देने के लिए गैस एजेंसी दिया।
इस मौके पर गैस एजेंसी के संचालक मुकेश कुमार द्वारा गरीबों के बीच कम्बल व वस्त्र का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, दिलीप कुमार, अनुज कुमार, रितेश कुमार, रामप्यारे सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।
300 आतंकियों को मार गिराया था
शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा जम्मू कश्मीर में युवा अवस्था में ही भारत माता की रक्षा करते हुए ऑपरेशन रक्षक के दौरान इन्होंने तथा इनकी बटालियन ने मिलकर 300 से ज्यादा आतंकवादियों को मारकर अविश्वनिय सफलता हासिल की थी।