• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी पकड़ा गया, जानें क्या हुआ सलूक…

ByReporter Pranay Raj

Apr 4, 2022

राजा – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर गांव में प्रेमिका से मोलने आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद मंदिर में बिना बैंड-बाजा और लग्न के युवा जोड़े की शादी रचा दी गयी।

दोनों पकड़े गए साथ

सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार को गांव की एक युवती से चार महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक चोरी-छिपे युवती के साथ था। उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे देख लिया। जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया।युवती के परिजन की मर्जी के बाद ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी।

चुटकी भर सिंदूर से शादी

दोनों को पकड़ने के बाद परिजनों ने बाजार से शादी का समान व नये-नये कपड़े खरीदकर ले आया। फिर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मदद से पास के ही एक मंदिर में शादी करवा दी। इधर विना बैंड, बाजा, बराती के मंदिर में शादी के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है।