• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – “वेलकम टू वेडिंग” फिल्म के प्रमोशन पर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता, सेल्फी लेने की मची होड़…

ByReporter Pranay Raj

Apr 7, 2024

राजा – 7903735887 

हिंदी मूवी वेलकम टू वेडिंग के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता कुमार चेतन रॉय बिहारशरीफ के कुमार सिनेमा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों से फिल्म देखने की अपील की।

अभिनेता ने बताया कि 18 करोड़ की लागत से इस फिल्म को बिहार के रहने वाले आनंद राउत ने डायरेक्ट किया है। हिमाचल प्रदेश, मुंबई, समेत अन्य मनोहर लोकेशन पर फिल्म शूट की गई है। मशहूर कॉमेडी राजपाल यादव कॉमेडी के साथ साथ भरपूर मनोरंजन की यह मूवी है। ढाई घंटे तक आप बिना बोर हुए परिवार के साथ सिनेमा घरों में फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म की अभिनेत्री राखी सावंत और अभिनेता दर्शनजारी वाला हैं। अर्जित सिंह के साथ उनकी अगली एलबम पिहू जल्द ही आने वाली है। इस मौके पर अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की लोगों में होड़ मच गई।