• November 20, 2025 5:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा: नवादा से गंगा स्नान कराने परिवार को बाढ़ ले जा रही बोलेरो पलटी,10 लोग मौत के…

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – नवादा से परिवार को लेकर बाढ़ गंगा स्नान कराने जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे बोलेरो पर सवार 10 लोग मौत के मुँह से बचकर जख्मी हो गए। जबकि, 1 महिला काल के गाल में समा गई। घटना भागन बिगहा ओपी इलाके के में शनिवार को हुई।सभी घायलों को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी। जहां से 6 लोगों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया ।

पटना ले जाने के दौरान एक महिला की मौत हो हुई । बताया जाता है कि बोलेरो पर सवार सभी लोग नवादा जिले के चंदाबारा गांव से और नालंदा के सिलाव थाना इलाके के सब्बैत गाँव से माघ सप्तमी के मौके पर गंगा स्नान करने बाढ़ जा रहे थे । इसी दौरान भागन बिगहा ओपी के बाबा ढाबा के समीप ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । जिससे यह हादसा हुआ । डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना में 1 महिला की मौत हुई है।