• November 20, 2025 5:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कुंभी भरे पोखर में हो रही युवक की तलाश, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 1, 2025

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ल में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने पोखर में छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार की शाम हुई। पोखर में जलकुंभी रहने के कारण युवक की तलाश नहीं की जा सकी है। गोताखोर तलाश में जुटे हैं। पटना से भी टीम को बुलाया गया है।
डूबा युवक सीताराम मिस्त्री का पुत्र गौरव कुमार है। पिता ने बताया कि घरेलू विवाद बाद पुत्र मस्जिद के पास स्थित पोखर में छलांग लगा दिया। मौके पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

पोखर में जलकुंभी और दलदल होने के कारण युवक की तलाश करने स्थानीय गोताखोरों को कठिनाई हो रही है। पटना से आने के बाद गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। थानाध्यक्ष राजमाणि ने बताया पटना से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है।