• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूल की जमीन पर सरकारी भवन बनाए जाने पर उबाल, प्रदर्शन…

ByReporter Pranay Raj

Nov 22, 2022

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखंड के राणा बिगहा कोसुक स्कूल के मैदान की जमीन पर सरकारी भवन बनाने से लोगों में उबाल है। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जुलूस श्रम कल्याण के मैदान से निकल कर समाहरणालय पहुंचा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणा बिगहा स्थित कोसुक का फील्ड 1957 ईस्वी से खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मैदान पर कमीशन खोरी के चक्कर में स्कूल मैदान पर सरकारी भवन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। जिला प्रशासन बलपूर्वक अवैध तरीके से कब्जा कर उसपर सरकारी भवन का निर्माण कराना चाहत है। सरकारी भवन निर्माण नहीं रोके जाने पर लोग उग्र आंदोलन करेंगे।