न्यूज नालंदा – लहू हमारा जन सेवा में एएसपी,डीएसपी, थानाध्यक्ष समेत कई जवानों ने किये रक्तदान….
राज की रिपोर्ट – 9334160742
पुलिस सप्ताह के दौरान नालन्दा पुलिस द्वारा लहू हमारा जन सेवा में कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ के रेडक्रॉस भवन में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में एएसपी अजय कुमार,डीएसपी इमरान परवेज , नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे पुलिस लाइन के दर्जनों जवान शामिल थे ।
इस मौके पर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस सप्ताह के दौरान जिले में कई कार्यक्रम किये जा रहे है । इसी कड़ी में आज लहू हमारा जन सेवा में कार्यक्रम के तहत रक्तदान किया जा रहा है । रक्तदान महादान है। हमारे दिए हुए रक्त से किसी की जान बचायी जा सकती है । रक्तदान के माध्यम से जनता को संदेश दिया गया कि रक्तदान कर आपदा के समय जरुरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
लोग अक्सर यह भ्रम पाले हुए रहते है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है । मगर ऐसा नही है । कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 माह पर रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में फुर्ती और ताजगी बनी रहती है ।
रक्तदान शिविर में बिहारशरीफ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और रेडक्रॉस के सदस्यों ने सहयोग किया ।इस मौके पर रक्तदान से प्रेरित होकर पत्रकार अमृतेश कुमार ने जवानों के बीच रक्तदान किया |