• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महादान करने वालों को किया सम्मानित…

ByReporter Pranay Raj

Jan 31, 2021

हमजा अस्थानवी – 7903735887 

 

अल मीर फाउंडेशन ने रविवार को शहर के एशिया होटल में समारोह आयोजित कर रक्तदाताओं को सम्मानित किया। वैसे लोग जिन्होंने रक्तदान करके किसी की जान बचायी उनके सम्मान मे अल मीर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में अल मीर फाउंडेशन की मेंबर और राजगीर थाना मे पदस्थापित दारोगा पिंकी प्रसाद, डॉ. एम हयात, राजद नेता हुमायूं अख्तर तारीक, मस्जिद मुरारपुर के इमाम शहाबुद्दीन साहब समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम में मोनाजिर हसन, अफ़ज़ल खान, माशूक आलम, सद्दाम हुसैन, ज़ाहिद हुसैन, तौसीफ अख्तर, शाहनवाज़ खान, अब्दुल क़ादिर, दानिश युसूफ, आसिफ इक़बाल, शाहम हसनैन, काशिफ तैय्यब, मोहम्मद अज़हर मोहम्मद गुफरान आदि सदस्यों ने अहम योग्दान दिया |