November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सुलझी ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी, पटना-हरनौत से चार गिरफ्तार…

0

सूरज – 7903735887 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर सरमेरा पुलिस ने ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लग्जरी कार लूटने की मंशा से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सरमेरा थाना पुलिस 30 जून को वृंदावन गांव के खंधा से युवक की लाश बरामद की थी। मौके से मृतक की लग्जरी कार भी मिली थी। गश्ती पुलिस के कारण बदमाश कार लूटने में सफल नहीं हो सका था। मृतक पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के सांईचक मोहल्ला निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र कुंदन  कुमार उर्फ रोहित था। पिता ने अज्ञात बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार, घटना में इस्तेमाल मोबाइल, बदमाशों का खून से सना जूता और कपड़ा बरामद हुआ। छापेमारी टीम में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज, हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, दारोगा राकेश कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

कौन-कौन धराया

पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के चौधराइनचक निवासी ललन कुमार का पुत्र विक्रम कुमार, हरनौत के कल्याण बिगहा ओपी के सिरसी गांव निवसी संजीव सिंह का पुत्र रिशू कुमार, पटेल नगर निवसी नंदकिशोर प्रसाद का पुत्र कुणाल कुमार और पोआरी गांव निवासी रामदयाल प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार।

तकनीक से धराया बदमाश

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया था। कार लूटने की मंशा से हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
दो बदमाश पटना से कार को सकसोहरा जाने के लिए रिजर्व किया। वाहन मालिक स्वयं कार चलाते थे। सरमेरा में बदमाशों ने चालक की हत्या कर दी। पुलिस गश्ती के पहुंचने के कारण बदमाश कार लूटकर भागने में सफल नहीं हुआ। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने ब्लाइंड हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार प्रिंस पर गया-हरनौत में तीन और विक्रम पर हरनौत थाना में एक आपरधिक मामला दर्ज है। अन्य संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed