• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच वस्त्र बाँट लिया आशीर्वाद ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2020

मो हमजा अस्थानवी की रिपोर्ट – 9334160742 

अस्थावां पंचायत के समाजसेवी उमा शंकर प्रसाद और उनके भाई उदय शंकर प्रसाद ने अपने पिता स्व. राजकुमार संत वल्वाचर्य की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर गरीबों के बीच धोती,साडी और लुंगी का वितरण किया। वस्त्र मिलने के बाद लोगों ने दोनों भाइयों कोआशीर्वाद दिया । इस मौके पर अरविंद यादव ने कहा कि इनके दोनों पुत्र उमा शंकर और उदय शंकर हमेशा गरीबों के लिये काम करते हैं | जो सराहनीय हैं उमा शंकर और उदय शंकर ने कहा कि गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता हैं | उन्होने बताया आज करीब 150 लोगों के बीच वस्त्र बांटे गये हैं। इस मौके पर रामगुलाम यादव,अरविंद यादव, राजेश यादव, रंजन यादव के अलावे कई लोग मौजूद थे | | इसके पूर्व लोगों ने स्मारक पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।