• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सराहनीय: कंपकंपाने वाली रात में फूटपाथ पर सोए गरीबों को दिया कम्बल…

ByReporter Pranay Raj

Dec 27, 2021

राज – 7903735887 

हवेली फाउंडेशन के युवाओं ने रविवार कीरात कंपकंपाने वाली ठंड रात में फूटपाथ व खुले आसमान के नीचे साेने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। ठिठुरते लोगों के शरीर पर कम्बल रखे जानें पर उनकी नींद खुल गई। लोग युवकों को दुआएं दे रहे थे। शहर के अस्पताल चौक, सरकारी व निजी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भरावपर, सोहसराय मोड़, भैंसासुर, दीपनगर समेत अन्य इलाकों का भ्रमण कर करीब सौ गरीबों को कंबल दिया गया।

फाउंडेशन के सदस्य आशा नगर के चाय वाला नामक दुकान के संचालक बिट्‌टू झा ने बताया कि दर्जन भर युवओं ने आपस में चंदा कर गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया। फुटपाथ पर सोऐ गरीबों और रिक्शा चालकों के बीच वस्त्रदान किया। इस मौके पर फाउंडेशन के रविकांत, अनिरूद्ध कुमार, सौरव कुमार, चंदन कुमार, आशीष विकल, अमन कुमार, अतुल कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।