न्यूज नालंदा – दवा की कालाबाजारी पड़ी महंगी , जानें प्रशासन की कार्रवाई ….
राज – 7903735887
कतरीसराय बाजार के एक दवा दुकान में 30 रुपये की दवा 100 रुपये में बेची जा रही थी। लोगों की शिकायत पर जाँच के बाद दवा दुकान को सील कर दिया गया है | सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने दो ग्राहकों को भेजकर दवा लाने को कहा। दोनों ग्राहकों ने 20 गोली वाले पत्ता को 100 रुपये में खरीदा। जबकि, इसकी कीमत मात्र 30 रुपये थी।
श्री चौधरी ने बताया कि इन लोगों ने दवा के कालाबाजारी की शिकायत की थी। इसके आलोक में स्थानीय दो लोगों को ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया। जहां शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कतरीसराय मोड़ स्थित गौरी शंकर जयप्रकाश दवाखाना के मालिक पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई। दुकान को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं ऐसी शिकायत मिलती है तो दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार में दवा की कोई किल्लत नहीं है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त नजर रखी जा रही है।