• November 20, 2025 6:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – झाड़ू ले गांधी पार्क पहुंचे भाजपाई, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Oct 1, 2023

राज – 7903735887

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत भाजपाई झाड़ू ले सड़क पर उतरे। बिहारशरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर गांधा मैदान में स्वच्छता अभियान का अयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्क की साफ-सफाई करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस एवं अनुग्रह नारायण की प्रतिमाओं की सफाई कर उनपर माल्यापर्ण कर नमन किया।

भाजपा नेता मुन्ना सिद्धकी ने कहा कि पीएम ने आह्वान किया है कि एक अक्टूबर को एक घंटे के लिए नागरिकों को श्रमदान करना चाहिए। इस कारण भाजपा नेता सफाई कर स्वच्छता का संदेश नागरिकों को दे रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री लगातार नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे हैं। यही कारण है कि सफाई के प्रति लोग जागरूक हुए हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गौरव, अरविंद पटेल, जिला मंत्री डॉ. आशुतोष कुमार, पूर्व जिला मंत्री मनोज कुमार चौधरी, नगर उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार, निराला कुमार, नगर महामंत्री अमित शान सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू, सुमित कुमार यादव, चिक्कू कुमार, मौसम कुमार, सूरज गुप्ता, राहुल मेहता, फैसल, उत्सव भदानी समेत अन्य नेता मौजूद थे।