राज – 9334160742
राजगीर थाना अंतर्गत गिरियक मार्ग में मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पीडीएस दुकानदार सह भाजपा नेता की मौत हो गई। मृतक गिरियक के तारापुरगांव निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार हैं। साथी की मौत की खबर मिलने पर भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। प्रेस बयान जारी कर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि शोक के कारण मंगलवार को पार्टी के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।
परिवार ने बताया कि अधेड़ बाइक पर सवार हो राजगीर अनुमंडल कार्यालय जाने निकले थ। उसी दौरान अज्ञात वहान की टक्कर से उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां है। इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

