• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रामनवमी: धूमधाम से मना राम लला का जन्मोत्सव…

ByReporter Pranay Raj

Apr 17, 2024

प्रशांत – 7903735887 

जिले में भगवान राम का जन्मोत्सव पर्व रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने मंदिर परिसर व घरों में महावीरी पताका फहराया। शहर के धनेश्वरघाट और हिरण्य पर्वत के हनुमान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। धनेश्वरघाट में आधा किलोमीटर तक पूजा करने वालों की लाइन लगी थी।
मंदिर कमेटी द्वारा बेहतर व्यवस्था के कारण भीषण गर्मी के कारण भी लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई । सभी ने मंदिर परिसर में हनुमान पाठ और हवन के बाद पूजा अर्चना कर अपने मंगल जीवन का आशीर्वाद मांगा। पूरा इलाका महावीरी पताका से पट गया।