• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -पंचायत चुनाव: बायोमेट्रिक मशीन बोगस वोटरों काे पहुंचाएगी जेल…

ByReporter Pranay Raj

Sep 21, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहार पंचायत चुनाव में पहली बार मतदाताओं की पहचान के लिए बायोमेट्रिक मशीन बूथों पर लगाई जा रही है। 24 सितंबर को पहले चरण की सीटों पर मतदान होना है।

बायोमेट्रिक से मतदाताओं की पहचान करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हर बूथ पर पर एक तकनीकी कर्मी बायोमेट्रिक उपकरण एवं टेबलेट के साथ प्रतिनियुक्त होगा। कर्मी वोटर के अंगूठे का निशान, उनका फोटो, इपिक (अन्य वैकल्पिक पहचान-पत्र दस्तावेज) तथा मतदाता पर्ची का ‘फोटो लेकर उसे बायोमेट्रिक प्रणाली के डेटाबेस में सुरक्षित करेंगे।
यदि कोई वोटर किसी भी मतदान केन्द्र पर दोबारा मत डालने के लिए आते हैं, तो सिस्टम उस व्यक्ति की तुरंत पहचान कर लेगा। साथ ही उसे ‘बोगस’ मतदाता के रूप में चिन्हित करेगा। बोगस वोटिंग करनेवालों पर बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 की धारा 130 (9) के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई होगी।