November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सड़क पर आतंक मचाए था बाइकर्स गिरोह, सात गिरफ्तार; जानें करतूत

0

राज – 7903735887 

डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दीपनगर थाना पुलिस ने भोले-भाले व महिला राहगीरों को निशाना बनाने वाले सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी झपट्‌टामार बाइकर्स गिरोह का सदस्य है। ताबतोड़तोड़ घटना कर इलाके में आतंक मचाए था। लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दीपनगर के तीन लूट कांडों के खुलासा का दावा कर रही है। बदमाशों के पास से लूट का सामान, इस्तेमाल की गई वाहन और मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद, प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार, जमादार राजेश रंजन, रामा शंकर दास समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
दीपनगर के जोरारपुर गांव निवासी बबलू प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार उर्फ बुच्चा, शंकर मिस्त्री का पुत्र राजू कुमार उर्फ राणा, अवधेश प्रसाद का पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की, रविंद्र प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ अट्ठा, मुन्ना प्रसाद का पुत्र मुकुल कुमार उर्फ पंडाल एवं मघड़ा गांव निवासी विनोद पासवान का पुत्र बंटू कुमार, सर्वोदय नगर निवासी राजकुमार चौधरी का पुत्र मोनू कुमार।
ताबड़तोड़ कर रहा था घटना
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि बदमाश सीधे-साधे और महिला राहगीरों काे निशाना बनाता था। पूछताछ के आधार पर अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। तकनीक और सूचनातंत्र की मदद से टीम गिरोह तक पहुंची।
इन लूट कांडों का हुआ खुलासा
5 मई को राजगीर जाने वाले मुख्य सड़क पर टोटो सवार महिला से पर्स झपट कर कुछ अज्ञात बाइक सवार भाग गया था। इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ा गया। साथ ही पर्स और दो मोबाइल बरामद हुआ। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई।
वहीं, थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के पास 25 मई को बस पर सवार यात्री से खिड़की के पास से बदमाशों ने झपट्टामारी की थी। इस मामले में भी दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक तथा चोरी का तीन मोबाइलबरामद किया गया है।
7 जून को थाना निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास टोटो पर जा रही महिलाओं के पास से लेडीज पर्स झपट कर कुछ अपराधीफरार हो गया था। पर्स में झुमका, लॉकेट, चेन और मोबाइल था। इस मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा गया। बदमाशों के पास से लूट का जेवर, चार मोबाइल व लेडिज पर्स बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed