• November 20, 2025 7:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की चली गयी जान 

ByReporter Pranay Raj

Jun 26, 2022

आशीष – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के एनएच 20 पर शाहपुर गांव के पास रविवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौधरी के रूप में की गयी है। टक्कर से बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।

परिजन ने बताया कि राहुल सुबह में हरनौत से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ आ रहा था। शाहपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और घरवालों को इसकी सूचना दी। ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।