न्यूज नालंदा – पुलिसिंग पर सवाल: सड़क पर गोली मार लूट ली बाइक…

राज – 9334160742
रहुई थाना अन्तर्गत भंडारी गांव के समीप बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े युवक को गाली मारकर बाइक लूट ली। दिन के उजाले में हुई घटना ने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर दिया। जख्मी रहुई के पैठना निवासी धर्मवीर प्रसाद के पुत्र अभिषेक राज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
जख्मी ने बताया कि वह अलीपुर से रहुई बाजार आ रहे थे। उसी दौरान भंडारी मोड़ के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया। लुटेरा बाइक लूटने लगा। विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी। फिर बाइक लूटकर फरार हो गया।
अभिषेक कौशल विकास केंद्र रहुई में काम करते हैं।
गोली दाहिने पैर में लगी है। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर, युवक को रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथिमक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। तीन की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।