November 15, 2024

न्यूज नालंदा –  केन्द्रीय मंत्री से मिले बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,समस्याओं से कराया अवगत ….

0

आशीष – 7903735887 

 

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फगन सिंह से मुलाकात कर उन्हें बिहार के ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा योजना के अनुमान्य कार्यो की श्रेणी में किसानों के निजी जमीन पर कृषि कार्यो को शामिल करने का अनुरोध किया जिसमें उक्त कार्यो में कुल लागत की आधी राशि का वहन संबंधित भूमि मालिक द्वारा किये जाने तथा शेष आधी राशि का वहन मनरेगा द्वारा किये जाने का अनुरोध किया गया । मंत्री ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था ।

 

इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना की राशि से प्रखंड मुख्यालय में निर्मित मनरेगा भवन तथा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसर की घेराबन्दी का प्रावधान करने हेतु अनुरोध किया गया । मंत्री श्री कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2019-20 एवं 2020-2021 में बचे 5 लाख 47 हजार 272 लक्ष्य को आवास ऐप प्लस में शामिल करने का अनुरोध किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होनें बिहार में आवास ऐप प्लस में जोड़े गये परिवारों में से 2 लाख 23 हजार 849 परिवार रिजेक्टेड कर दिये गये हैं उन्हें भी पुनः प्राथमिकता सूची में शामिल करने हेतु अनुरोध किया । साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रशासनिक मद की राशि को पुनः 1.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है । इन विन्दुओं के अतिरिक्त पटना जिला में ई-शाक्ति परियोजना अंतर्गत कार्यान्वित मनरेगा योजनाओं में सामग्री मद की राशि के भुगतान करने हेतु अनुरोध किया गया एवं पंचायत तकनीकी सहायकों के मानदेय का भुगतान एकीकृत एफ0टी0ओ0 के माध्यम से राज्य स्तर पर पुल करके उनके मानदेय का भुगतान एच0आर0एम0एस0 के माध्यम से करने का अनुरोध किया ।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार में ग्रामीण विकास विभाग अपनी सभी योजनाओं पर तीव्र गति से काम कर रहा है । केन्द्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिलता रहा है एवं उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके द्वारा दिये सुझावों पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय अमल करेगा जिससे बिहार के साथ ही अन्य राज्य भी लाभान्वित होगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed