न्यूज नालंदा – बिहार टू पाकिस्तान वाया राजस्थान, एक घटना से हिल गई नालंदा पुलिस, जानें मामला …..
नालंदा साइबर थाना की पुलिस ने फ़ेसबुक पेज हैक कर, उसकी बिक्री करने वाले पाकिस्तानी गिरोह के दो शातिरों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार आरोपियों में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी रोहित धाकड और ओम प्रकाश धाकड है।
साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि 7 जनवरी 2024 को एक न्यूज चैनल का फेसबुक पेज एक फ़िशिंग मालवेयर का प्रयोग कर हैक कर लिया गया था। इस संबंध में थाना में कांड संख्या 03/24 दर्ज किया गया था। कांड की जांच में पता चला कि यह पेज पाकिस्तान के हैकर्स गिरोह के द्वारा हैक किया गया है।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद गिरोह के दो सदस्यों को जिला – चित्तौरगढ़, राजस्थान से गिरफ़्तार किया है। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह मॉनेटायज़्ड या हाई व्यूअरशिप वाले फेसबुक पेजेज़ को हैक करता है और फिर उन पेजों को अन्य सदस्यों के द्वारा विभिन्न फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप के माध्यम से बेच देता है।
इसके एवज़ में क्रिप्टो के माध्यम से पैसे हैकर्स तक भेजे जाते हैं। अब तक इस गिरोह के द्वारा 50 से अधिक फेसबुक पेज को हैक कर बेचा/प्रयोग किया गया है। अनुसंधान में अब तक 20 से अधिक मॉनेटायज़्ड या हाई व्यूअरशिप वाले फेसबुक पेज के लिंक प्राप्त हुए हैं।