November 15, 2024

न्यूज़ नालन्दा-सरकार से आर-पार के मूड में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, अस्पताल चौक पर दिया धरना

0

सिटी रिपोर्टर(7079013889) बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने हॉस्पिटल मोड़ पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष विनायक लोहानी ने कहा कि जिस प्रकार हमारा आंदोलन सफल हो रहा है। हमे उम्मीद है कि जल्द ही सरकार हमारी मांगों को मानने पर मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मर्जी की मालिक होती है। वे चाहे कार्रवाई करवाए या लाठियां चलवाये। लेकिन, न तो अब तक सरकार के आगे हम झुके है और न ही झुकेंगे।

क्या कहा संघ के सचिव ने

संघ के जिला सचिव देवनंदन प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग पिछले 9 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं। हमलोगों का हड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। सरकार की परेशानियां सामने आ रही है। घबराहट में आकर सरकार निर्दोष शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही निलंबन का आदेश जारी कर रही है । जो सरासर गलत और सरकार की घबराहट को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक जिले के सभी शिक्षक मूल्यांकन का वहिष्कार करते रहेंगे।

कौन कौन रहे मौजूद

मौके पर कुमार आश्विनी चन्द्रा, अविनाश चन्द्र पाण्डे, प्रीतम कुमार, दीपक, डॉ. शांतुन कुमार, पंकज कुमार भारती, डॉ. पवन कुमार, बाल कुमुद, मो. इरशाद, इन्द्रजीत सूमन, जुनैद आलम, धर्मवीर सिन्हा, मनोज कुमार गुप्ता, उदय शंकर, राजीव कुमार, कविता कुमारी, सविता कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, डॉ. नागेन्द्र कुमार, रूचि कुमारी, मो. इमरान, रवि रंजन व अन्य दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed