• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – बिहार थाना की कार्रवाई: पलंग के बॉक्स से बीयर खेप बरामद…

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2025

राज – 9334160742 

बिहार थाना पुलिस ने रविवार को पतुआना गांव में छापेमारी कर एक घर से 5 कार्टन केन बीयर बरामद किया। मौके से धंधेबाज कुंदन को गिरफ्तार कर किया गया।

बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदन अपने घर से शराब की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद छापेमारी की गई। धंधेबाज पलंग के बॉक्स में बीयर का कार्टन छिपाए था। कुल 112 पीस केन बीयर बरामद हुई। जो 68 लीटर है। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

छापेमारी में दारोगा रौशन कुमार, सुशील कुमार पासवान, रवि कुमार, खुर्शीद अंसारी, प्रशिक्षु दारोगा पायल सिन्हा, जमादार राकेश कुमार सिंह, आरक्षी गौरव कुमार, सोनू कुमार, अमन कुमार शामिल थे।