November 15, 2024

न्यूज नालंदा -बिहार पुलिस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिड कार्ड 

0

राज की रिपोर्ट -9334160742 

अगले महीने 8 मार्च को होने वाली केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं | इस लिस्ट से उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र जान सकते हैं | इसमें रोल नंबर वाइज परीक्षा केंद्रों का आंबटन किया गया है | परीक्षा के लिए इन केंद्रों की लिस्ट जारी की गई है | विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी 20 फ़रवरी से अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की ओर से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी की गई है |

इससे पहले मंगलवार को वेबसाइट पर फर्स्ट सीटिंग और सेकंड सीटिंग के अभ्यर्थियों के लिए दो लिस्ट जारी किये गए हैं. अभ्यर्थी अपना लिस्ट यहां देख सकते हैं |  परीक्षा को लेकर पूरे  सूबे में कुल 483 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं | केन्द्रीय चयन  के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा में 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी हैं |  इसमें कुछ अभ्यर्थी 12 जनवरी को पहली परीक्षा में शामिल हुए थे | 20 जनवरी की जो परीक्षा रद्द हुई थी | ये सेंटर लिस्ट उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए जारी किये गए हैं | विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी 20 फ़रवरी से अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी | केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थी |  परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed