• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भगवान ने बचा ली बड़ा ट्रेन हादसा , जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Dec 18, 2022

सूरज – 7903735887 

राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर चैनपुरा क्रॉसिंग के पास रविवार को टूटी पटरी से कई ट्रेन गुजर गयी। वह तो गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ। बाद में स्थानीय लोगों ने सूचना दी तब विभाग की नींद खुली। आननफानन में टूटी पटरी को ठीक कराया गया। इस दौरान कुछ देर तक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। पटरी की मरम्मत के बाद परिचालन शुरू हुआ।

स्थानीय लोगों की माने तो सुबह में श्रमजीवी व एक अन्य ट्रेन वहां से गुजरी। इसी दौरान लोगों ने टूटी पटरी को देखा। तब ग्रामीणों ने गेटमैन को सूचना दी। इसके बाद रेलवे के अधिकारी कर्मियों के साथ पहुंचे और मरम्मत की गयी। रविवार होने के कारण कई लोकल ट्रेनों व मालगाड़ी का परिचालन बंद था। इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारी सुधांशु कुमार निराला ने बताया कि मरम्मत के बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी है। कोई भी ट्रेन लेट नहीं हुई है।